अपने घर पर पाइए ‘द ताज’ अनुभव
लखनऊ(लाइवभारत24)। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का गुर्मे फूड डिलीवरी प्लेटफार्म ‘क्यूमिन’ का लखनऊ में 28 अगस्त 2020 से शुभारंभ हो रहा है। अपनी शानदार रसोई के लिए मशहूर ताज महल लखनऊ के लाजवाब रेस्टोरेंट्स साहिब कैफ़े और औधियाना के लजीज व्यंजनों का स्वाद अब आप अपने घर पर बैठकर चख सकते हैं। नयी सेवा की घोषणा करते हुए ताज महल लखनऊ के जनरल मैनेजर श्री. धनंजय सिंग ने बताया, “अवध और खास कर लखनऊ अपनी अनूठी पाककला के लिए मशहूर हैं। लखनऊ में क्यूमिन की शुरूआत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है, यह अपनी तरह की पहली ऐसी सुविधा है जिसके जरिए हम हमारे शानदार व्यंजन आपके घर पहुंचा रहे हैं। विभिन्न व्यंजनों के अलावा, हम सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े नियमों का भी पूरा पालन करते हैं और हमारे मेहमानों को भरोसा दिलाते हैं कि उन्हें फूड डिलीवरी का अनूठा अनुभव प्राप्त होगा। ताज महल लखनऊ की शुरूआत 1995 में हुई और तब से लेकर आज तक इसे अपनी अद्वितीय आतिथ्यशीलता के लिए नवाजा जाता आ रहा है। हमें बहुत ख़ुशी हो रही है कि अब हमारे मेहमान अपने घरों में आराम से बैठकर इन व्यजनों का लुफ्त उठा पाएंगे।” डिजिटल मेन्यू में कई खास शाकाहारी और मांसाहारी डिशेस हैं – बहुत ही नजाकत से पकाए गए, मुँह में डालते ही पिघलने वाले कबाब – गलावत, काकोरी, मुर्ग टिक्का और शाकाहारी में पनीर अजवानी टिक्का, दाल के कबाब यह औधियाना के शानदार व्यंजन इसमें शामिल हैं। जिन्हें यह सभी पसंद हैं उनके लिए असॉर्टेड कबाब प्लैटर भी है। इस क्षेत्र के अन्य मशहूर व्यंजनों में निहारी, कोरमा, बिरयानी और कई अन्य शामिल हैं। मेहमानों की पसंद साहिब कैफ़े की एशियन डिशेस में थाई करी, कुंग पाव प्रॉन्स और चावल, नूडल्स की कई डिशेस हैं। सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय डिशेस में ग्रिल्ड फिश या चिकन या चीज जैसे कई व्यंजन इस मेन्यू से आप आर्डर कर सकते हैं।