लखनऊ(लाइवभारत24)। प्रदेश के राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों के नाम अपने एक संदेश में ईद.उल.अज़हा या बकरीद के त्योहार पर दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईद.उल.अज़हा कु़र्बानी के लिये जाना जाने वाला पर्व है। बकरीद का त्योहार प्रेम भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। श्री रजा ने कहा कि हम सब लोग गले मिल कर एक दूसरे को बधाई देते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते हमें इससे बचना चाहिए, ताकि हम खुद और दूसरे को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकें।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने भी बकऱीद पर दी बधाई

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ़ बोर्ड मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रदेशवासियों के नाम अपने एक संदेश में ईद.उल.अज़हा या बकरीद के त्योहार पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईद.उल.अज़हा प्रेम.भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस वैशविक महामारी कोरोना में सभी मुस्लिम भाईयों एवं बहनों से अपील करता हूं कि वह घर पर ही रह कर नमाज़ अदा करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद.उल.अज़हा का त्योहार मनाएं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें