लखनऊ (लाइवभारत24) । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिशन शक्ति के दूसरे दिन अपने सरकारी आवास पर महिला जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाॅक प्रमुखों, पार्षदों, नगरीय निकायों की अध्यक्षों, स्वयंसेवी संगठनों, तथा महिला शिक्षकों आदि से वर्चुअल  संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बदलते दौर मेंएक बार फिर ‘गाँव की बेटी सबकी बेटी’ के भाव को जगाने की जरूरत है। यह हमारी संस्कृतिऔर संस्कार हैं। गांव से लेकर महानगरों तक इसकी गूंज होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है महिला सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्वावलंबन के लिए केंद्रव राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है, पर मुकम्मल सफलता महिलाओं के सहयोग और जागरूकतासे ही मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने महिला जन प्रतिनिधियों के प्रगतिशील और सकारात्मक सोच व प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में महिला जन प्रतिनिधियों की जागरूकता ने कई क्षेत्रों का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकारों का प्रयास तभी सफल होगा जब स्वयं महिलाएं जागरूकहोंगी। उन्होंने कहा कि आप जैसे जागरूक लोगों के जरिये ही शासन की योजनाएं पात्र व्यक्तियोंतक पहुंचती हैं। अगर जनप्रतिनिधि जागरूक न हो तो यह योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर दम तोड़ देती हैं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें