नई दिल्ली(लाइवभारत24)। मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की प्रबंधन के तहत समेकित ऋण आस्तियों में वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के लिए सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह रकम 46,501 करोड़ रुपए पर पहुंची, जबकि पिछले वर्ष यह 40,228 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान प्रबंधन के तहत समेकित ऋण आस्तियों में 370 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। समेकित कर के बाद लाभ में सालाना आधार पर 52 फीसदी की वृद्धि, पिछले वर्ष के 563 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में यह रकम 858 करोड़ रुपए पर। लोन पोर्टफोलियो के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (एमएफआईएन) ने पिछले वर्ष की पहली तिमाही में 530 करोड़ रुपए के मुकाबले शुद्ध लाभ में 59 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह रकम वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में 841 करोड़ रुपए पर पहुंची। लोन एसेट्स 41,296 करोड़ रुपए पर, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 35,816 करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि। वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में लोन एसेट्स में 315 करोड़ रुपए की गिरावट, कोविड-19 महामारी के कारण सरकार द्वारा देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण अप्रेल 2020 में शाखाओं के बंद होने के कारण। मुथूट होमफिन (इंडिया) लिमिटेड (एमएचआईएल), पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने अपने ऋण पोर्टफोलियो में पिछले वर्ष के 1,988 करोड़ रुपए के मुकाबले 1,979 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की, जो कि 0.40 फीसदी की वर्षवार कमी है। वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के लिए लोन पोर्टफोलियो में 2 करोड़ रुपए की वृद्धि। कुल राजस्व 59 करोड़ रुपए पर रहा, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 62 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में प्रोफिट आफ्टर टैक्स 0.41 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 6 करोड़ रुपए थी। 30 जून, 2020 के अुनसार कंपनी के ग्रोस लोन ऐसेट पर स्टेज थ्री ऐसेट प्रतिशत 1.70 रहा। कंपनी ने कोविड ईसीएल प्रोविजन के रूप में 13 करोड़ रुपए का प्रावधान अतिरिक्त रूप से किया।मैसर्स बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड (बीएमएल), आरबीआई पंजीकृत माइक्रो फाइनेंस एनबीएफसी और सहायक कंपनी, जिसमें मुथूट फाइनेंस की 70.01 फीसदी हिस्सेदारी है, का लोन पोर्टफोलियो पिछले साल के 1,939 करोड़ रुपए की तुलना में 2,575 करोड़ रुपए हो गया है, इसमें 33 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज हुई है। वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के दौरान, ऋण पोर्टफोलियो में 56 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में कर के बाद लाभ पिछले वित्तीय वर्ष के 23 करोड़़ रुपए के मुकाबले 15 करोड़ रुपए रहा। 30 जून, 2020 के अुनसार कंपनी के ग्रोस लोन ऐसेट पर स्टेज थ्री ऐसेट प्रतिशत 1.11 रहा। कंपनी ने कोविड ईसीएल प्रोविजन के रूप में 6.83 करोड़ रुपए का प्रावधान अतिरिक्त रूप से किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें