लखनऊ(लाइव भारत 24)। डॉक्टर इंसान के रूप में भगवान होते हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। ये डॉक्टर ही हैं जो इस महामारी में भी अपनी और अपने परिवार की चिंता किये बगैर मरीजों की जान बचाने में लगे हैं। कईयों ने तो अपनी जान भी गवां दी। नेशनल डॉक्टर डे पर लाइव भारत 24 ऐसे होनहार डॉक्टरों को सम्मान और सलाम करता है। तो, आइये आपको मिलवाते हैं शहर के ऐसे ही कुछ डॉक्टरों से जो अलग-अलग विधा के जरिए अपने मरीजों का इलाज कर रहे हैं। लाइव भारत 24 टीम की एक रिपोर्ट…
प्लास्टिक सर्जरी कर दे रहे मरीजों को नया जीवन
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन अपनी टीम के साथ प्लास्टिक सर्जरी विधा के जरिए मरीजों की मदद कर रहे हैं।
मन के रोगों को कर रहे
दूर
केजीएमयू में मनोचिकित्सक डॉ. आदर्श त्रिपाठी मानसिक रोगों से जुड़े मरीजों का इलाज कर उनको जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं।
महिलाओं को कैंसर के प्रति कर रहीं जागरूक
क्वीन मेरी हॉस्पिटल में डॉ. एसपी जैसवार, डॉ. स्मृति अग्रवाल, डॉ. उमा सिंह, डॉ. पुष्पलता, डॉ. रेखा सचान और ऐसी तमाम डॉक्टर यहां आने वाली गर्भवती मरीजों को न सिर्फ इलाज करती हैं, बल्कि उनको कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रहीं हैं।
ये भी हैं महिलाओं के लिये मसीहा
डफरिन हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ. नीरा जैन, एमएस डॉ. लिली सिंह, झलकारीबाई हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा, डॉ. इना गुप्ता, इंदिरानगर बाल महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रश्मि गुप्ता, केजीएमयू की डॉ.सुजाता सहित सैंकड़ों महिला डॉक्टर नि:स्वार्थ भाव व पूरी निष्ठा और लगन से महिलाओं का इलाज कर अपना फर्ज निभा रही हैं। लोहिया संस्थान में मेडिसिन विभाग में डॉ. रितु करोली मरीजों की खूब मदद करती हैं।
प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए कर रहीं सेवा
प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. शिखा गुप्ता अपने 20 वर्षों के व्यवहारिक अनुभव के साथ प्राकृतिक चिकित्सा के प्रेमियों, डिप्लोमा और डिग्री धारकों को प्राकृतिक चिकित्सा के व्यवहारिक ज्ञान को 13 (2 weeks) दिन में अपने प्राकृतिक चिकित्सालय में और ऑनलाइन कोर्स कराकर प्रकृति चिकित्सा के प्रति जागरूक कर रहीं हैं।
ओरल हाइजीन के प्रति कर रहे जागरूक :
केजीएमयू में दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. असीम टिक्कू कहते हैं, अब तक ओरल हाइजीन की दिशा में हजारों बच्चों व बड़ों को जागरूक करने के साथ ही टूथपेस्ट भी बांट चुका हूं। भविष्य में वंचित व निर्बल आय वर्ग के बच्चों को शिक्षित करूंंगा।
होम्योपैथी दवा से कर रहें कोरोना वायरस पर वार :
राष्ट्रीय होम्योपैथिक परिषद के सदस्य व वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अनुरुद्ध वर्मा स्कूल-कॉलेज के जमाने से लोगों की मदद करते रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद वह पूरी तरह से लोगों की सेवा में जुट गए हैं। समय-समय पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाते हैं। वह कहते हैं, आजकल कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से इसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये होम्योपैथी दवाएं बांट रहा हूं। इस काम को करके मुझे बड़ी आत्म संतुष्टि मिलती है। मेरे माता-पिता ने हमेशा ही मुझे दूसरों की सेवा और मदद करने की सीख दी थी। जब तक यह सांस चलेगी लोगों की मदद करूंगा।
Good informative news
Nice
Nice article