जड़ेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना
नयी दिल्ली(लाइवभारत24)। टीम इंडिया के आक्रामक हरफनमौला रविंद्र जड़ेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है। जड़ेजा को 97 . 3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं।
क्रिकविज के विश्लेषण के मुताबिक दुनिया के हर क्रिकेटर को मैच में उनके योगदान के आधार पर ‘एमवीपी रेटिंग’ दी जाती है। क्रिकविज के फ्रेडी विल्डे ने कहा ,‘‘ जड़ेजा का नाम देखकर हैरानी हुईहोगी। वह तो टेस्ट टीम का नियमित सदस्य भी नहीं है। उसने हालांकि जब भी खेला है, मैच में उसका योगदान जबर्दस्त रहा है। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘उसका बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत 10 . 62 रन इस सदी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। उसने एक हजार से अधिक रन बनाये और 150 से ज्यादा विकेट लिये हैं।