लखनऊ (लाइवभारत24)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके निर्देश पर कारागार एवं प्रशासन सुधार विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल मेंकोरोना को रोकने हेतु बेहतर प्रबन्ध किये गये। कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश केकारागारों में निरूद्ध बन्दियों द्वारा भी कोरोना वाॅरियर के रूप में अपनीउल्लेखनीय सेवाएं उपलब्ध करायी गयी। प्रदेश की जेलों में बन्द कैदियों द्वारा कोेरोनाके विरूद्ध लड़ाई में सहयोग करते हुये 16 लाख 53 हजार से अधिक मास्क व 2125 पीपीईकिट्स तैयार की गई हैं, जिसका उपयोगकोरोना संक्रमण से बचने में किया गया है। इसके लिए कारागार प्रशासन एवं सुधारविभाग द्वारा जेलों में सिलाई यूनिटों की स्थापना करायी गयी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी नेउक्त जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों द्वारा उपरोक्त के अलावा सैनिटाइजर कानिर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेलों में कोरोना संक्रमण को रोकनेके लिए किये गये प्रयासों की वजह से आज प्रदेश की जेलों में कोरोना का संक्रमण कम है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें