जम्मू (लाइवभारत24)। जम्मू में गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में मारे गए चारों आतंकी जैश के हैं।और पाकिस्तानी हैं। चारों आतंकियों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। कश्मीर में 28 नवंबर से DDC के चुनाव होने हैं, उसी के दौरान हमले की साजिश रची थी। वे डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के चुनाव में बड़े हमले करने की फिराक में थे। इसकी साजिश पाकिस्तान में बैठे जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ लाला ने रची थी। चारों ने मंगलवार-बुधवार की रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। सूत्रों के अनुसार, ‘रऊफ कुछ दिनों से जम्मू के सांबा और हीरानगर सेक्टर के उस पार पाकिस्तान के शक्करगढ़ इलाके में देखा गया है। वह इसी साल 31 जनवरी को ऐसे ही घुसपैठ कराने और मुठभेड़ के पीछे का मास्टरमाइंड था। तब भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बन टोल प्लाजा के पास घेरकर मार गिराया था।’आतंकी ट्रक में चावल की बोरियों के बीच छिपे बैठे थे। पुलिस ने धमाके से इन आतंकियों का खात्मा कर दिया।आतंकी ट्रक में चावल की बोरियों के बीच छिपे बैठे थे। पुलिस ने धमाके से इन आतंकियों का खात्मा कर दिया। खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के दाखिल होने की जानकारी बुधवार को ही सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से साझा कर ली थी। ऐसे में पुलिस की टीम तैयार थी। जम्मू के आईजी मुकेश सिंह की अगुआई में एसएसपी श्रीधर पाटिल और एसपी नरेश सिंह ने पूरे एनकाउंटर को खुद अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार रऊफ बीते कुछ दिनों से शक्करगढ़ लॉन्चिंग पेड में मौजूद फिदायीन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। यह भी बताया गया है कि घुसपैठिए चार और दो के ग्रुप में थे। हालांकि, इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इस एनकाउंटर के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इन आतंकियों के पास से 11 एके 47 राइफलें, 29 हैंड ग्रेनेड और तीन पिस्टल बरामद हुई हैं। इसके अलावा कई और सामान भी मिला है। ट्रक में चावल की बोरियों के बीच छिपकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे इन आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया। जम्मू के बन टोल प्लाजा पर एनकाउंटर के बाद सैनिटाइजेशन किया गया। इसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।जम्मू के बन टोल प्लाजा पर एनकाउंटर के बाद सैनिटाइजेशन किया गया। इसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।
जम्मू-कश्मीर में पहली बारDDC के चुनाव होने वाले हैं। वोटिंग 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक आठ फेज में होगी।
Informative news