लखनऊ (लाइवभारत24)।  प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद महाराजगंज में पूर्वांचल विकास निधि अनुदान सं या 56 के अन्तर्गत 03 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2020.21 में अवशेष रू 1 करोड़ 33 लाख 97 हजार की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। महाराजगंज की 03 परियोजनाओं जिनमें एनएच 730 के परतावल कुर्मी टोला से नहर पटरी संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य ल बाई 1,30 किमी 04 लेन से पिरपाती संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य ल बाई 1 किमी व सिसवा मुंशी से जमुनिया संपर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य ल बाई 2,90 हेतु शासन द्वारा कुल धनराशि 01 करोड़ 33 लाख 97 हजार की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। जनपद जालौन में बुन्देलखण्ड विकास निधि अनुदान सं 83 के अन्तर्गत दो परियोजनाओं चन्दुर्रा से चांदनी संपर्क मार्ग ल बाई 2 किमी तथा जमरोही कला से चौतरहाई संपर्क मार्ग ल बाई 1,20 किमी हेतु शासन द्वारा कुल 1 करोड़ 4 लाख 77 हजार की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन परियोजनाओं के संबंध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग 14 द्वारा जारी कर दिये गये हैं।  मौर्य ने संबंन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आवंटित धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें