नई दिल्ली(लाइवभारत24)। नए युग का डिजिटल एंटरटेनमेन्ट संगठन, रस्क मीडिया, खासतौर पर उत्तरप्रदेश, बिहार एवं मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय बाजारों में प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए अपने नए यूट्यूब चौनल ‘बिंज’ का लॉन्च करने जा रहा है। इन्फोटेनमेन्ट प्लेटफॉर्म-डिजिटल कमेन्टरी के सामरिक अधिग्रहण के बाद यह घोषणा की गई है, जो इस चौनल के लिए कंटेंट का नेतृत्व करेगा। बड़े शहरों में 30 मिलियन से अधिक दर्शकों के साथ रस्क मीडिया अब अपने नए यूट्यूब चौनल के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। बिंज उत्तरप्रदेश एवं आस-पास के क्षेत्रों जैसे बिहार और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 34 फीसदी युवाओं को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा जो वेब पर कंटेंट का उपयोग करते हैं (दिसम्बर 2019 में मिंट द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक)। यह शॉर्ट वीडियो स्टोरीज के रूप में फिक्शनल कंटेंट और वेब सीरीज पेश करेगा, जिसे इसके यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वितरित किया जाएगा। कंटेंट के साथ क्षेत्रीय भाषाएं बोलने वाले कई कलाकार जुड़े होंगे, जो स्थानीय एवं क्षेत्र विशिष्ट विषयों को कवर करेंगे.बिंज के लॉन्च और डिजिटल कमेन्टरी के अधिग्रहण पर बात करते हुए मयंक यादव, सीईओ, रस्क मीडिया ने कहा, ‘‘भारत में स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले 40 फीसदी से अधिक उपयोगकर्ता क्षेत्रीय बाजारों में रहते हैं। प्रीमियम एंटरटेनमेन्ट की बात करें तो डिजिटल माध्यमों पर इन दर्शकों के लिए कंटेंट की कमी है। इसी कमी को दूर करने के लिए हमने बिंज के लॉन्च का फैसला लिया, जो हिंदी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषी उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को भी पूरा करेगा। इसके आलवा, बिंज पर इंटीग्रेटेड शॉर्ट फॉर्म कंटेंट के माध्यम से हम ब्राण्ड्स को क्षेत्रीय दर्शकों के साथ जुड़ने में सहयोग करना चाहते हैं।’’‘‘डिजिटल कमेन्टरी के संस्थापक, आकाश कुमार और क्षितिज सुधाकर के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए मीडियम एवं लॉन्ग फोर्मेट वेब शोज बनाने का व्यापक अनुभव है। टीवीएफ, सोनी लिव, एमएक्स प्लेयर और टीएसपी पर कई सफल शो संचालित करने के बाद  आकाश और क्षितिज कंटेंट को अधिक रोचक एवं आकर्षक बनाने में सक्षम हैं। इसीलिए हमने डिजिटल कमेन्टरी के साथ जुड़ने का फैसला लिया।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा। इस वेंचर के बारे में बात करते हुए, क्षितिज सुधाकर, क्रिएटिव डायरेक्टर, बिंज ने कहा, ‘‘इंटरनेट और स्मार्टफोन्स की बढ़ती उपलब्धता के साथ, सोशल मीडिया एवं कंटेंट प्लेटफॉर्म्स की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। महानगर हों या छोटे शहर, लोग मनोरंजन के लिए इन प्लेटफॉर्म्स का रूख कर रहे हैं। जहां एक ओर शहरी लोगों के पास सोशल मीडिया पर मनोरंजन के ढेरों विकल्प हैं, वहीं क्षेत्रीय बाजारों के उपभोक्ता आज भी गुणवत्तापूर्ण प्रीमियम कंटेंट से वंचित हैं। बिंज के माध्यम से हम इस कमी को दूर करना चाहते हैं, और इसे भारत का एकमात्र प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जो क्षेत्रीय बाजारों के लिए विशिष्ट कंटेंट के निर्माण और क्यूरेशन में सक्षम हो।’’

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें