लखनऊ (लाइवभारत24)। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर पश्चात लाभ वित्त वर्ष 20-21 में 3 गुना बढ़कर 106 करोड़ रुपए हो गया। यह वृद्धि नई टैक्नोलाॅजी को अपनाने और देश के ग्रामीण इलाकों में कंपनी की पहुंच में वृद्धि के कारण संभव हुई है, क्योंकि कंपनी ने बड़े पैमाने पर लोगों को सेवाएं प्रदान करना जारी रखा है। बुनियादी बातों पर प्रभावी और लगातार ध्यान देने से एयूएम 30 प्रतिशत से बढ़कर 6,261 करोड़ रुपए हो गया है। निवेश से होने वाली आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 500 करोड़ के पार पहुंच गई है।
वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने अपने सकल प्रीमियम में 23 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करते हुए इसे 2,000 करोड़ रुपए के पार पहुंचा दिया है। इस वृद्धि में न्यू बिजनेस प्रीमियम में 25 फीसदी की बढ़ोतरी और रिटेल रिन्यूअल्स में 24 फीसदी की वृद्धि शामिल है। कंपनी का निरंतर प्रयास है कि देश के सबसे दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। यह ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से कंपनी के नए कारोबार का लगभग 47 फीसदी हिस्सा आता है। साथ ही, कंपनी के पास 54 फीसदी दावे भी ग्रामीण क्षेत्र से आए हैं।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ कैस्परस क्रॉमहौट ने कहा, ‘‘श्रीराम लाइफ का ध्यान ग्रामीण वर्ग और निम्न आय वर्ग की सुरक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है। यह ऐसा वर्ग है, जो स्वास्थ्य संकट और आमदनी के नुकसान के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। हम इस कठिन समय के दौरान अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाए और मौजूदा ग्राहकों के लिए जीवन बीमा जारी रहे। बेची गई पॉलिसियों की संख्या में 8 प्रतिशत की वृद्धि इस प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। हमारा पूरा ध्यान विशेष रूप से दावों के निपटान के लिए निर्बाध ग्राहक सेवा पर रहा है।’’
Good news