कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई के लिए भारत में वितरित किए जाएंगे ये मास्क

लखनऊ (लाइवभारत24)। समाज कल्याण निगम अंगूक ज़ेन सेंटर ने अपनी तरह के पहले व्यक्तिगत विनिमय के तहत ये मास्क दान में दिए हैं। आदरणीय अबॉट, सुबुल सुनीम के नेतृत्व में संचालित दक्षिणी कोरिया के सामाजिक कल्याण संगठन अंगूक ज़ेन सेंटर ने दोनों देशों के बीच मानवतावादी सहयोग एवं एकजुटता का असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी को 1 लाख मास्क निःशुल्क दिए हैं, जो कोविड-19 महामारी से भारत की लड़ाई में काम आएंगे। कोरिया में के-आर्ट इंटरनेशनल एक्सचेंज एसोसिएशन तथा भारत में इंको सेंटर के बीच तालमेल में इस डोनेशन ड्राइव को पूरा किया गया है। यह कन्साइनमेन्ट (जिसमें तकरीबन 150 मिलियन कोरियन वोन थे) आज चेयरमैन, इंको सेंटर एण्ड गुडविल एनवॉय फॉर कल्चर एण्ड डिप्लोमेसी, रिपब्लिक ऑफ कोरिया द्वारा श्री वेनु श्रीनिवासन, चेयरमैन, टीवीएस मोटर कंपनी एवं मैनेजिंग ट्रस्टी, श्रीनिवासन सर्विसेज़ ट्रस्ट को सौंपा गया। टीवीएसमोटर कंपनी की समाज सेवा शाखा श्रीनिवासन सर्विसेज़ ट्रस्ट के माध्यम से ये मास्क वितरित किए जाएंगे।  वेनू श्रीनिवासन, चेयरमैन, टीवीएस मोटर कंपनी एण्ड मैनेजिंग ट्रस्टी, श्रीनिवासन सर्विसेज़ ट्रस्ट ने कहा, ‘‘ मैं अपने श्रद्धेय अध्यापक माननीय अबॉट, सुबुल सुनीम के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूंँ जिन्होंने इंको सेंटर को 1 लाख मास्क दान में दिए हैं। इस मुश्किल समय में उनका यह योगदान बेहद अमूल्य और सराहनीय है, जब मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाइजीन के नियमों का पालन करना ‘न्यू नॉर्मल’ का ज़रूरी हिस्सा बन गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये मास्क टीवीएस मोटर कंपनी की समाज सेवा शाखा श्रीनिवासन सर्विसेज़ ट्रस्ट के माध्यम से देश के स्थानीय समुदायों तक वितरित किए जाएं। बुसान की ओर से चेन्नई के लिए प्रति सद्भावना का यह छोटा सा कदम दोनों देशों के बीच के रिश्तों को और मजबूत बनाएगा।’’ श्री यंग-सेउप क्वोन, चेन्नई में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के कौंसल जनरल ने कहा, ‘‘मौजूदा वैश्विक महामारी, मानवता के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है। एकसाथ मिलकर ही इस चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं। सिविल सोसाइटी स्तर पर यह आपसी सहयोग इस बात की पुष्टि करता है कि भारत और कोरिया एक दूसरे को महत्व देते हैं और हम एकजुट होकर ही इस चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं।’

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें