मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार में रौनक बरकरार रही और यह हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 540.03 अंक (1.58 फीसदी) ऊपर 34827.27 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.71 फीसदी यानी 173.60 अंकों की बढ़त के साथ 10315.17 के स्तर पर खुला।
शुक्रवार को विश्वभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 829.16 अंक ऊपर 27,111.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.06 फीसदी बढ़त के साथ 198.27 अंक ऊपर 9,814.08 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 2.62 फीसदी बढ़त के साथ 81.58 अंक ऊपर 3,193.93 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.38 बढ़त के साथ 11.14 अंक ऊपर 2,941.94 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।
आज शेयरों आज टाटा मोटर्स, एसबीआई, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें