लखनऊ (लाइवभारत24)। शासन स्तर से प्राविधिक संस्थाओ पर कार्यवाई करते हुए चेतावनी भी जारी की है। प्राविधिक शिक्षा निदेशक, मनोज कुमार की अध्यक्षता में गत दिवस परिषद् की परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा विषय सेमेस्टर परीक्षा, दिसम्बर-2019 की परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज की जांच आख्या एवं इस सम्बन्ध में सम्बन्धित संस्थाओं के स्पष्टीकरण तथा आख्या का अवलोकन किया गया एव इन पर विचार करने के बाद 10 संस्थाओं जिनमे आजाद पालीटेक्निक, भरतीपुर, पलहना, आजमगढ़, मां वैष्णव मां शारदा पालीटेक्निक खुर्रमपुर बेलउ, आजमगढ, इंदू प्रकाश पालीटेक्निक कालेज, हलधरपुर, मऊ, बाबा रामदल सूरजदेव, पालीटेक्निक कालेज, विलेेज-पटना, पो-कन्सो तह-रसड़ा, बलिया, इन्दिरा गांधी कालेज आफ फार्मेसी, डुमरी, मऊ, ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट विलेज एण्ड पो-मोलनापुर, मऊ, श्री सहदेव पौधारिया पालीटेक्निक कालेज विलेज माण्डा, रसड़ा बलिया, बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, अमनावे पो-महुजा, ब्लाक-मार्टिनगंज, तह-फूलपुर, आजमगढ़, एसएनएसके इन्सटीट्यूट आफ फार्मेसी, गाजीपुर एवं डा विजय इन्सीटीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाजी वाराणसी को आगामी 1 वर्ष की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र न बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस सम्बन्ध में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद् संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की भी संस्तुति की है। इन संस्थाओं की सम्बद्धता पर विचार करने के लिए सम्बद्धता समिति को संस्तुति किये जाने का निर्णय भी समिति द्वारा लिया गया है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य 15 परीक्षा केन्द्रों को कड़ी चेतावनी निर्गत किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

समिति द्वारा इन संस्थाओ को पुनः निरीक्षण कर सीसीटीवी एवं वायस रिकार्डर की जांच किये जाने एवं सही पाये जाने पर ही आगामी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धाारण के सम्बन्ध में विचार किये जाने का निर्णय लिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें