मुंबई (लाइवभारत24)। टीम इंडिया के रोहित शर्मा को छोड़ तो बाकी खिलाड़ी 5 महीने बाद देश लौट रहे हैं। सभी खिलाड़ी IPL के लिए करीब 20 अगस्त को UAE पहुंचे थे। यहां से 12 अक्टूबर को टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई थी।  हालांकि, रोहित शर्मा चोट के कारण देश लौट आए थे। इसके बाद वे चोट से उभरते ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। यहां उन्होंने मेजबान के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले खेले।

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत समेत 5 खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सभी अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए। पंत ने कहा, ‘‘लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर काफी खुश हैं। पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खेल से भी काफी खुश है।’’ रेग्युलर कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद टेस्ट सीरीज में रहाणे ने ही टीम की कमान संभाली थी।
बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, मुंबई पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों का RT-PCR कोरोना टेस्ट किया गया। साथ ही सभी को 7 दिन के लिए जरूरी क्वारैंटाइन में रहने की सलाह भी दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं, पिंक बॉल टेस्ट समेत आखिरी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में खेले जाएंगे। आखिर में 3 वनडे की सीरीज पुणे में खेली जाएगी।
BCCI ने कोरोना को ध्यान में रखकर इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए सिर्फ 3 वेन्यू को फाइनल किया है। पहले 2 टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे। बाकी 2 टेस्ट अहमदाबाद में होंगे। इसके बाद 12 मार्च से 5 टी-20 की सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, 23 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सभी मैच पुणे में होंगे। सीरीज का आखिरी वनडे 28 मार्च को होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी शुरुआती दो टेस्ट से बाहर ही रहेंगे। शमी को हाथ और जडेजा को अंगूठे में फ्रैक्चर है। हनुमा को मांसपेशियों और उमेश को पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
ओपनिंग: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल
मिडिल ऑर्डर: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर
स्पिनर: आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
स्टैंडबाय: केएस भारत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर
नेट बॉलर्स: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें