अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)

लखनऊ (लाइवभारत24)। दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने एक और रिकॉर्ड उपलब्धि का ऐलान किया है। टीवीएस के मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस स्पोर्ट ने रिकॉर्ड ऑन-रोड माइलेज दर्ज की है। 110 सीसी मोटरसाइकल को ‘एक मोटरसाइकल द्वारा अधिकतम ऑन-रोडमाइलेज’ के लिए इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि श्री पवित्रा पात्रों ने हासिल की जब उन्होंने 9.28 लीटर ईंधन के साथ 54 लैप्स में कुल 1021.90 किलोमीटर की दूरी तय की। पवित्रा ने युनाईटेड इण्डिया राईड सीरीज़ के तहत 8 अगस्त 2020 को अपनी राईड शुरू की और 13 अगस्त 2020 को इसे समाप्त किया। लगातार दूसरी बार, टीवीएस स्पोर्ट ने रिकॉर्ड बुक्स में अपनी शानदार ऑन-रोड माइलेज क्षमता का प्रदर्शन किया है। 2019 में 100 सीसी टीवीएस स्पोर्ट की ऑन-रोड माइलेेज के साथ इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ‘गोल्डन क्वाड्रीलेट्रल पर एक मोटरसाइकल द्वारा अधिकतम माइलेज’ के लिए दर्ज किया गया था। इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए  अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग) कम्यूटर मोटरसाइकल्स, स्कूटर एण्ड कार्पोरेट ब्राण्ड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि टीवीएस स्पोर्ट एक बार फिर से भारत का माइलेज चैम्पियन बनने के वादे पर खरी उतरी है। टीवीएस स्पोर्ट ने अपनी टेक्नोलॉजी केे चलते 110ण्12 माइलेज का रिकॉर्ड दर्ज किया है, जबकि पिछले साल ही टीवीएस स्पोर्ट बीएस-4 ने 76ण्4 डिलीवरी का पहला रिकॉर्ड बनाया था। टीवीएस स्पोर्ट द्वारा लगातार दो बार इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना, इसके 2.5 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं के भरोसे की पुष्टि करता है। हम श्री पवित्रा पात्रो को बधाई देते हैं, जिन्होंने एक मोटरसाइकल द्वारा अधिकतम ऑन-रोड माइलेज का रिकॉर्ड बनाने के दौरान धैर्य और दृढ़ता का प्रदर्शन किया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों ने इस उपलब्धि को स्वीकार किया है। यह हमारे लिए तथा टीवीएस स्पोर्ट के 2.5 मिलियन उपभोक्ताओं के लिए बेहद गर्व का अवसर है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें