लखनऊ (लाइवभारत24)। आज वीरांगना (विशाल काश्यप की एक पहल) के तरफ से लखनऊ की गोमती नगर स्थित KI & KA UNISEX SALON मै पिंक लेटर बॉक्स लगाया गया।

वीरांगना लखनऊ कमेटी का अध्यक्षा प्रेरणा कपूर जी के सौजन्य से इसे लगाया गया जहां वीरांगना के नेशनल फाउंडर विशाल काश्यप जी उपस्थित रहे। उन्होंने कहां के ये एक अनोखी शिकायत पेटी है जो महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश भर मै लगाया जा रहा है, प्रेरणा कपूर ने कहां के लखनऊ के मॉल, स्कूल और कॉलेजों मै भी यह लगाया जाएगा जहां महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है और बिना शिकायतकर्ता का नाम सामने वीरांगना उन्हे कानूनी तरीके से न्याय दिलाने काम करेगा… Ki & Ka Salon के तीनों निर्देशक आरती श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव और अन्नू सिंह इस कार्यक्रम मै शामिल हुए और इस पहल को आगे बढ़ाने की बात की। वीरांगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी निशीथ कपूर ने यह जानकारी दी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें