Ravinder Takkar, MD & CEO, Vodafone Idea

लखनऊ(लाइवभारत24)। भारत के दो सबसे पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय ब्राण्ड आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए एक साथ मिलकर एक नए ब्राण्ड वीआई के रूप में विकसित हुए हैं। जिसे ‘वी’ कहा जाएगा। भविष्य के लिए उन्मुख यह ब्राण्ड पूरी तरह उपभोक्ता केन्द्रित है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज एक वर्चुअल लॉन्च के ज़रिए अपने ब्राण्ड की इस नई पहचान का ऐलान किया। दोनों ब्राण्ड्स का एकीकरण, दुनिया में दूरसंचार जगत का सबसे बड़ा एकीकरण है। वीआई भविष्य के लिए तैयार है आरैर डिजिटल समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नए ब्राण्ड के लॉन्च के अवसर पर रविन्दर टक्कर, एमडी एवं सीईओ, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘दो साल पहले वोडाफोन आइडिया का मर्जर हुआ। तब से हम दो बड़े नेटवर्कों, अपने लोगों और प्रक्रियाओं के समेकन पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। आज वीआई ब्राण्ड का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो हमारे उपभोक्ताओं के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। भारतीय बेहद आशावादी हैं और अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं। वे इस यात्रा में हमारे उल्लेखनीय साझेदार हैं। इस एकीकरण के साथ हम उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ यह एकीकरण दुनिया में दूरसंचार जगत का सबसे बड़ा एकीकरण तो है ही, साथ ही हमें अपने सशक्त 4जी नेटवर्क पर 1 बिलियन भारतीयों को विश्वस्तरीय डिजिटल अनुभव प्रदान करने की भावी यात्रा के लिए तैयार भी करता है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड अपने 5 जी आर्कीटेक्चर के सिद्धान्तों के अनुसार उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों के अनुसार भविष्य के लिए तैयार डिजिटल नेटवर्क में रूपान्तरण हेतु प्रयासरत है। यह नया ब्राण्ड उपभोक्ताओं, हितधारकों, समुदायों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है साथ ही डिजिटल इण्डिया में हमारे अग्रणी योगदान को भी दर्शाता हैं। हमें विश्वास है कि वीआई के साथ हम एक ऐसे ब्राण्ड के रूप में स्थापित होंगे जो पहले की तरह उपभोक्ताओं का भरोसा बनाए रखते हुए सभी के द्वारा सराहा जाएगा। हमें विश्वास है कि आपके सतत सहयोग के साथ आपको वीआई का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर सकेंगे।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें