लखनऊ/नई दिल्ली(लाइवभारत24)। इधर देश में वर्तमान कोविड-19 स्थिति से बाहर निकलने की तैयारी चल रही है, दूसरी तरफ येस बैंक ने एक नया कैम्पेन ‘कुछ नया सोचो‘ को लॉन्च किया है। इस अभियान के जरिये बैंक का प्रयास है कि लोगों में नए सिरे से सकारात्मक भावनाएं विकसित की जाएं और यह संदेश दिया जाए कि नए चलन में हमें मिलजुल कर आगे बढ़ना है और नए प्रयासों के साथ हालात पर काबू हासिल करना है।हमारे जीवन में हर कदम पर, चाहे यह स्कूल, कॉलेज हो या फिर हमारा कार्यस्थल- हर जगह हमें इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि हम नया सोचें, कुछ अभिनव प्रयास करें और आज यह दृष्टिकोण हमारे विचार का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। इसी दिशा में अपना ध्यान कंेद्रित करते हुए बैंक ने भागीदार समुदायों के लिए एक अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है- ‘कुछ नया सोचो‘। यह एक ऐसा अभियान है, जिसमें ग्राहकों और भागीदारों का समर्थन करने के लिए परिवर्तन और नवाचार को गले लगाते हुए नए कदम उठाए गए हैं। यह अभियान यूट्यूब और फेसबुक पर चलाया जा रहा है।येस बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर  जसनीत बछल ने कहा, “पिछले कुछ महीनों ने कल्पना से परे हमारे जीवन को बदल दिया है, आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग अब हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा हो गए हैं। इसी दौर ने हमें यह भी याद दिलाया है कि हम सभी आपस में जुड़े हुए हैं जैसे पहले कभी नहीं थे – हम आज एक दूसरे का ही एक हिस्सा हैं। ‘रुकुछ नया सोचो‘ अभियान में हमें उस परिवर्तन की झलक मिलती है, जो हम लोगों की जिंदगी में आया है। यह कैम्पेन हमें दिखाता है और कैसे नवीन सोच हमें नए चलन को अपनाने के लिए हमारा मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अभियान के माध्यम से, हमने यह भी दिखाया है कि कैसे येस बैंक अपने डिजिटल समाधानों के माध्यम से कोविड-19 से उपजे हालात का सामना करने में अपने सभी हितधारकों का समर्थन कर रहा है। यह अभियान नवीन सोच के लिए आग्रह करता है, ताकि हम नए बदलावों के अनुकूल खुद को बना सकें।‘‘यात्रियों के वित्तीय स्वास्थ्य, कल्याण और दैनिक यात्रा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैंक ने हाल ही में कुछ अभिनव कदम उठाए हैं। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट प्लस कोविड-19 इंश्योरेंस कवर, वित्तीय और लिक्विडिटी संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर ओवरड्राफ्ट, बस यात्रा के दौरान संपर्क रहित भुगतान करने के लिए ‘टैप एंड गो‘ कार्ड और एक प्रसिद्ध एयरलाइन के यात्रियों के लिए उड़ान चेक-इन के दौरान अतिरिक्त सामान के लिए यूपीआई भुगता

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें