एक दिव्य कोशिश संस्था दाह-संस्कार के जरिए कर रही समाज सेवा

लखनऊ (लाइव भारत 24)। ‘जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों, मैं नहीं कहता किताबों में लिखा है यारों’ लावारिस फिल्म के इस गीत को एक दिव्य कोशिश असल जिन्दगी में चरितार्थ कर रही है। बेहद मार्मिक ढंग से समाज को जागरूक किया जा रहा है। जीहां, जिन लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं होता उन शवों का दाह-संस्कार पूरे सम्मान के साथ कर एक दिव्य कोशिश संस्था कर रही है। संस्था का कहना है कि इस सेवा को करने की प्रेरणा प्रभु हनुमान ने हमें दी है।
कोरोना काल में इस महामारी ने अब एक भयानक रूप ले लिया है। वहीं, सुविधाओं के नाम पर प्रशासन की सुस्ती देखने लायक है। एक ओर जहां कोरोना से मरने वालों की लाशों को खुद उनके अपने लेने से इंकार कर देते हैं और छोड़कर भाग जाते हैं। वहीं, इस नेक काम को प्रभु की इच्छा और कृपा मानकर एक दिव्य कोशिश लगातार इस महामारी में काम कर रही है। लॉकडाउन से अब तक इस काम को विराम नहीं मिल रहा है।
परंतु पिछले एक महीने से विद्युत शवदाह मशीन खराब चल रही है। लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं। शिकायतें भी की गई हैं। परंतु मशीन अब तक ठीक नहीं कराई गई है। हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति यदि इस खबर को पढ़े तो बैकुंठ धाम में लगी इलेक्ट्रिक क्रीमेशन मशीन को जल्दी ठीक करवाने की कृपा करें l
सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया 65 वर्षीय अज्ञात पुरुष और एक 35 वर्षीय नवयुवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों लाशें हमें मिली तो बहुत जबरदस्त बदबू थी। एक लाश तो लगभग फूल चुकी थी। दाह संस्कार के दौरान लाशों के पास से इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी कि आसपास कोई रुक भी नहीं सकता था।
वहीं, केजीएमयू हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस से लाशों को लाकर लखनऊ स्थित भैसाकुंड विद्युत शवदाह गृह में  दाह-संस्कार किया गया।
एक दिव्य कोशिश के अध्यक्ष दीपक महाजन और चेयर पर्सन वर्षा वर्मा  कहते हैं, शायद इस सेवा के लिए प्रभु हनुमान ने हमें चुना है। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने 16 लावारिस शवों के दाह-संस्कार की सेवा प्रदान की। जहां से लोगों की सोच समाप्त हो जाती है। वहां से हमारी सेवा प्रारंभ होती है। हम प्रभु हनुमान के शुक्रगुजार हैं कि वह हमें ऐसी दिव्य सेवा का अवसर देता है। ईश्वर न करे कभी किसी के सामने ऐसी स्थिति आये, मगर यदि कभी भी किसी को कोई लावारिस लाश दिखे जिसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई न हो, उसकी सूचना हमें दें।
– किसी भी वास्तविक सेवा के लिये इन नंबरों पर करें संपर्क :
किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें एक दिव्य कोशिश अध्यक्ष दीपक महाजन – 9450111567
चेयर पर्सन – वर्षा वर्मा 8318193805

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें