नई दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 24 हजार के पार हो गया। लगातार पांचवें दिन 500 से ज्यादा संक्रमितों ने जान गंवा दी। पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ अब मरने वालों की संख्या 24,315 हो गई है। उधर, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। यूपी में मंगलवार को 28 और पश्चिम बंगाल में 24 लोगों की जान चली गई। यूपी में मरने वालों की संख्या 983 और पश्चिम बंगाल में 980 हो गई है। कर्नाटक में हालात दिनों दिन बेहद खराब होते जा रहे हैं। यहां मंगलवार को 87 मौतें हुईं। पिछले एक हफ्ते में यहां 700 लोगों ने दम तोड़ दिया।  मंगलवार को 22 राज्यों में कोरोना के चलते 587 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 213 मौतें हुईं। तमिलनाडु में 67, देश की राजधानी दिल्ली में 35 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा गुजरात में 14, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में 10-10, पंजाब और बिहार में 9-9, जम्मू कश्मीर में 8, असम और राजस्थान में 6-6, ओडिशा में 5, हरियाणा में 4, झारखंड में 3, चंडीगढ़ में 2 मौतें हुईं। उत्तराखंड, केरल और गोवा में 1-1 मरीज की मौत हो गई।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें