शहर की बेटी दिव्यांशी सहित अन्य बच्चों ने भी दिखाया दम 

लखनऊ (लाइव भारत 24)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) 12वीं के रिजल्ट में इस बार भी राजधानी के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिलों में लखनऊ को अव्वल बनाया। सोमवार को आये नतीजों में जहां शहर का मान बढ़ाने वाली बेटियों में सौ प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी जैन ने इतिहास रचा तो अन्य बेटियों ने भी सर्वोच्च अंक लाकर शहर को अव्वल श्रेणी में रखा। वहीं, केंद्रीय विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी), लखनऊ पब्लिक स्कूल,  (एलपीएस), दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मिलेनियम स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया।
नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशी जैन ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। डीपीएस एल्डिको साउथ सिटी की आरुषी गुप्ता ने 99 प्रतिशत, सात्विक सिन्हा ने 98.8 प्रतिशत, लखनऊ पब्लिक स्कूल कानपुर रोड की रिया ने 98.8 प्रतिशत, आरएलबी सेक्टर-सी इन्दिरानगर की श्रेया श्रीवास्तव ने 97.8 प्रतिशत, आरएलबी चिनहट के ऋतिक और आर्मी पब्लिक सप्रू मार्ग के पुष्पम सिंह ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं, केन्द्रीय विद्यालय गोमतीनगर के प्रणय तिवारी ने 97.6 और केंद्रीय विद्यालय  अलीगंज के इशान शाह ने 97.2 प्रतिशत, आर्मी पब्लिक स्कूल सप्रू मार्ग के अनुराग सिंह और जागरण पब्लिक स्कूल के संचित कटियार व अनौषका कुमार ने 96.8 प्रतिशत, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के अभिनय शर्मा ने 96.8, ऋषि मिश्रा ने 96.4 और तिथि श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये।

ऐसे की तैयारी, अब लक्ष्य पर नजर :

– आरएलबी इन्दिरानगर की श्रेया श्रीवास्तव कहती हैं, मैंने कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान दिया। अब इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस की तैयारी करनी है।
– आरएलबी चिनहट के ऋतिक वर्मा कहते हैं, रोजाना 4-5 घंटे पढ़ाई करता था। अब मुझे कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन बनना है।
– केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के इशान शाह कहते हैं, नियमित 6 घंटे पढ़ाई करता था। अब मुझे डॉक्टर बनना है।
– एलपीएस सेक्टर-डी की रिया कहती हैं, टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई की। अब दूसरा लक्ष्य आईआईटी एग्जाम पास करना है।
तिथि श्रीवास्तव केवी अलीगंज
ऋषि मिश्रा केवी अलीगंज

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें