वॉशिंगटन(लाइवभारत24)। सुपरपॉवर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने नजर आए। वे रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती घायल जवानों को देखने पहुंचे थे। उन्होंने काला मास्क पहना था और इस पर प्रेसिडेंशियल सील लगी थी। मीडिया ने उनसे मास्क पहनने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी मास्क पहनने के खिलाफ नहीं था, लेकिन इसे पहनने का सही वक्त और जगह होती है।’’
ट्रम्प ने आगे कहा, ‘‘आपको निश्चित ही पता होना चाहिए कि मेरे पास हमेशा एक मास्क रहता होगा। मेरा मानना है कि जब आप हॉस्पिटल में होते हैं, खासतौर पर जब आपको कई सैनिकों से बात करनी हो, उनमें से कई का हाल ही में ऑपरेशन हुआ हो, तब मास्क पहनना अच्छा है।’’ सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के सहयोगियों और राजनीतिक सलाहकारों के एकजुट अभियान के कारण ट्रम्प ने मास्क पहनने का फैसला किया है। ट्रम्प के साथ मौजूद स्टाफ ने भी काले मास्क पहने थे। अमेरिका में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दे रही है, इससे उलट ट्रम्प इसे नजरअंदाज करते रहे हैं। वे किसी भी रैली, ब्रिफिंग या दूसरी जगहों पर मास्क पहने नहीं दिखे। यहां तक कि व्हाइट हाउस के स्टाफ में भी कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इसके बावजूद ट्रम्प ने मास्क नहीं पहना।  अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अभी तक 33.55 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को 61 हजार 719 केस आ चुके हैं। इनमें से 1.37 लाख की मौत हो चुकी है और रोज नये केस बढ रहे है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें