28.6 C
New York
Monday, 14th \ July 2025, 03:10:30 AM

Buy now

spot_img

ह्यूंडई ने यूनिवर्सल म्यूजिक इंडियासे मिलाया हाथ, लॉन्च किया ‘ह्यूंडई स्पॉटलाइट’

· भारत में युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगा ह्यूंडई स्पॉटलाइट

· आस्था गिल और किंग के साथ पेश किया गया पहला गाना ‘ढूंढें सितारे’

· पहले वर्ष में ह्यूंडई स्पॉटलाइट का हिस्सा बनेंगे पांच और गाने

· मिलेनियल और जेन जेड के साथ मिलकर की गई पहल

· ‘ढूंढें सितारे’: https://youtu.be/XcK1AhJ4D34

· सोशल मीडिया हैंडल:https://www.instagram.com/hyundai.spotlight/;Facebook: https://www.facebook.com/hyundai.spotlight

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता, लोगों को क्वालिटी टाइम के साथ जोड़ने वाली और भारत में अपनी स्थापना के बाद से ही सबसे बड़ी निर्यातकह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल)ने आज यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया (यूएमआई) के साथ गठजोड़ में ‘ह्यूंडई स्पॉटलाइट’की लॉन्चिंग का एलान किया। ह्यूंडई स्पॉटलाइट देशभर में उभरते कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्लेटफॉर्म है। इस गठजोड़ के तहत पहले गाने के तौर पर आस्था गिल और किंग जैसे लोकप्रिय गायकों की आवाज से सजे ‘ढूंढे सितारे’ को रिलीज किया गया। अपने पहले वर्ष में इस प्लेटफॉर्म पर मल्टीपल सराउंड कंटेंट के साथ 6 ओरिजिनल गाने लाए जाएंगे, जिन्हें पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों व भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिहाज से तैयार किया जाएगा। ह्यूंडई स्पॉटलाइट का उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ कलाकारों व प्रदर्शनों के जरिये उभरती प्रतिभाओं की सहायता करना, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले वीडियो बनाना और यूएमआई के पार्टनर रिलेशंस व उनके प्रयासों का लाभ लेते हुए उनको प्रमोट करना है।

ह्यूंडई स्पॉटलाइट के लॉन्च के मौके पर सेल्स एंड मार्केटिंगसर्विस के डायरेक्टर श्री तरुण गर्ग ने कहा, “ह्यूंडई स्पॉटलाइट अपनी तरह का एक अनूठा इनेबलर प्लेटफॉर्म है, जो ‘बियॉन्ड मोबिलिटी’की अपनी सोच के तहतभारत में उभरती संगीत प्रतिभाओं की खोज करने, उन्हें मौका देने और प्रमोट करने का इरादा रखता है। हमें विश्वास है कि यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के साथ हमारे नए गठजोड़ के तहत ‘ह्यूंडई स्पॉटलाइट’ कई युवा कलाकारों को आगे आने और अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम बनाएगा व प्रेरित करेगा।”

ह्यूंडई के साथ इस साझेदारी से उत्साहितयूएमजी, इंडिया एंड साउथ एशिया के एमडी व सीईओश्री देवराज सान्याल ने कहा, “यूनिवर्सल म्यूजिक में हमारा प्रयास सदैव प्रतिभाओं को निखारना रहा है। यहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां से हैं और कितने स्थापित हैं, जबकि किसी कलाकार को डील पाने में इन्हें सबसे अहम माना जाता है। आर्टिस्ट फर्स्ट के अपने लेबल के साथ हमारा कर्तव्य है कि हर किसी को पूरी तरह उसकी प्रतिभा के आधार पर मौका दिया जाए। हमने ह्यूंडई इंडिया में अपने साथियों के साथ मिलकर ह्यूंडई स्पॉटलाइट की शुरुआत की है। इन्हें इनोवेशन के लिए जाना जाता है और ये उस दिशा में भी कदम बढ़ाते हैं, जहां जाने की हिम्मत बहुत कम लोग दिखा पाते हैं। इसलिए यह गायकों, गायक व गीतकारों, प्रोड्यूसर्स या कंपोजर्स के लिए सामने आने और हमारे सामने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सुरक्षित और श्रेष्ठ जगह होगी। यदि वे वास्तव में योग्य होंगे, तो हम उन्हें हरसंभव मौका देंगे।”

संगीत की शक्ति को अपनाते हुएह्यूंडई स्पॉटलाइट इस सोच पर आधारित है कि युवा पीढ़ी अपने संबद्ध ब्रांडों से प्रामाणिकता चाहती है। इस म्यूजिक इनीशिएटिव के माध्यम सेह्यूंडई का लक्ष्य उन मिलेनियल्स से सीधे जुड़ना है जो भारत में सबसे ज्यादा कार खरीदने वाला वर्ग बन गए हैं। इसका उद्देश्य देश में युवा प्रतिभाओं को सक्षम बनाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। ह्यूंडई स्पॉटलाइट कंपनी की सोच ‘बियॉन्ड मोबिलिटी’ को मजबूत करती है, जिसका उद्देश्य ह्यूंडई मोटर इंडिया के भविष्य को आकार देना है।

ह्यूंडई स्पॉटलाइट को ढूंढें सितारे के साथ लॉन्च किया गया है। आस्था गिल और किंग की आवाज से सजा यहएक खुशनुमा गीत है जो रोजाना की एकरसता को तोड़ने और जीवन व आसपास की सभी खूबसूरत चीजों का पता लगाने के लिए वक्त निकालने की बात करता है। यह खूबसूरत गीत वर्तमान पीढ़ी को बहुत अच्छी तरह से परिभाषित करता है, जो हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं और जीवन की खोज करते हैं।

ह्यूंडई स्पॉटलाइट के पहले गीत के रूप में ‘ढूंढें सितारे’ के लॉन्च पर उत्साहित आस्था गिल और किंग ने कहा, “हम ह्यूंडई स्पॉटलाइट के लॉन्च का हिस्सा बनकर सच में रोमांचित हैं क्योंकि यह एक अद्भुत प्लेटफॉर्म है जो नई संगीत प्रतिभाओं को मौका देगा। हमारे देश में अपार प्रतिभाएं छिपी हुई हैं और यह प्लेटफॉर्म संगीत उद्योग में उभरते कलाकारों कदम रखने का माध्यम बन सकता है। ढूंढें सितारे एक मजेदार गीत है जो हमारे दिलों को जवां रखने और अपने प्रियजनों के साथ रोमांच के लिए हमेशा तैयार रहने की बात करता है। इस गाने को बनाने की पूरी प्रक्रिया बेहद मजेदार थी और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।”

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!