लखनऊ(लाइवभारत24)। सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पाण्डेयने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लालबाग में आज आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 3 कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभागकर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयनकराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियोंसे सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा आज प्रातः 10ः30 बजेसे किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजनकार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अन्यकम्पनियों के प्रतिभाग करने के लिए वार्ता चल रहीं है। साक्षात्कार के लिए स्वयं पोर्टलपर रिक्ति के सापेक्ष आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी पहली कम्पनी का नाम- स्टार फ्यूचर इन्फ्रासिटीएवं मार्केटिंग प्रालि, पद-10, पदनाम- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर/बीडीएम, अभ्यर्थीवर्ग-पुरूष, शैक्षिक योग्यता-एमबीए, आयुसीमा-20 से 30 वर्ष के मध्य, वेतन -15000 कार्यस्थल- लखनऊ। दूसरी प्रतिभागी कम्पनी का नाम पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, पद-65,पदनाम- मैनेजर मार्केटिंग, अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता-एसएससी या हाईस्कूल,आयुसीमा-18 से 25 वर्ष के मध्य, वेतन -8000, कार्यस्थल- लखनऊ है।
Good news for unemployed people