लखनऊ (लाइवभाारत24)। लखनऊ से सफल मैन्स ग्रूमिंग प्रोफेशनल जाफर अरबन कंपनी के उन 15 पार्टनर्स में से एक हैं जिन्हें अरबन कंपनी द्वारा पार्टनर स्टॉफ ऑप्शन (पीएसओपी) दिया गया है। अरबन कंपनी के साथ जुड़ने से पहले जाफर एक छोटे से सैलून में नाई का काम करते थे, जहां वे तकरीबन रु 25,000 महीना कमाते थे। उस समय उनका परिवार आर्थिक मुश्किलों के दौर से गुज़र रहा था और उन्हें लोन भी लेना पड़ा। 2020 में, कोविड के चलते लॉकडाउन लगने के बाद वो सैलून बंद हो गया, जहां वे काम कर रहे थे, इस तरह उनकी नौकरी चली गई। तभी जाफर ने अरबन कंपनी के साथ जुड़ने का फैसला लिया। तब से वे न सिर्फ रु 40,000-50,000 महीना कमा रहे हैं, बल्कि उन्होंने बहुत अच्छा परफोर्मेन्स भी दिया है, वे अरबन कंपनी के टॉप-रेटेड पार्टनर बन गए हैं। अरबन कंपनी की वजह से वे अपना लोन चुका सके, उनके परिवार की आर्थिक मुश्किलें भी दूर हो गईं। अभी हाल ही में उन्होंने एक ज़मीन भी खरीदी है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के सबसे बड़े होम सर्विसेज़ प्लेटफॉर्म अरबन कंपनी ने अपने सेवा प्रदाताओं के लिए उद्योग जगत के पहले पार्टनर स्टॉक ओनरशिप प्लान (पीएसओपी) की घोषणा की थी। योजना के तहत कंपनी अगले पांच से सात सालों में अपने हज़ारों सेवा प्रदाताओं को रु 150 करोड़ के शेयर आवंटित करेगी। इस तरह कंपनी के सर्विस पार्टनर्स जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, क्लीनर, ब्यूटीशियन, मसाज थेरेपिस्ट आदि कंपनी के शेयरधारक बन जाएंगे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें