मुंबई(लाइव भारत 24)।   पॉपुलर म्यूजिशियन जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण कुमार राठौड़ गंभीर हालत में मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले 67 साल के संगीतकार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

नदीम अख्तर शफी और श्रवण कुमार राठौड़ का एसोसिएशन 1973 में एक फंक्शन में मिलने के बाद बना था। उनका पहला असाइंमेंट भोजपुरी फिल्म ‘दंगल’ (1975) के लिए था, जिसका सॉन्ग ‘काशी हिले पटना हिले’ काफी पॉपुलर हुआ था। हिंदी फिल्म के लिए उन्होंने पहली बार ‘मैंने जीना सीख लिया’ (1981) में काम किया था। 1985 में दोनों ने मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सचिन, डैनी, विजेंद्र और सुलक्षणा पंडित समेत 10 स्टार्स के लिए म्यूजिक कंपोज किया और उनके इस कमर्शियल प्रोजेक्ट को स्टार टेन नाम दिया गया।1990 में राहुल रॉय स्टारर ‘आशिकी’ से नदीम-श्रवण की जोड़ी को फेम मिला। उस वक्त इस एल्बम की करीब 2 करोड़ कॉपी बिकी थीं। बाद में दोनों ने ‘साजन’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘सैनिक’, ‘दिलवाले’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘फूल और कांटे’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों का संगीत दिया और ये सभी एल्बम काफी हिट हुए।

1997 में गुलशन कुमार मर्डर केस में नदीम का नाम आने के बाद वे यूके चले गए थे और जोड़ी का संगीत फिल्मों में नहीं आ सका। लेकिन 2000 के दशक में दोनों ने ‘ये दिल आशिकाना’, ‘राज’, ‘कयामत’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘बेवफा’ और ‘बरसात’ जैसी कई फिल्मों के लिए संगीत दिया। नदीम के यूके में रहने के बावजूद श्रवण ने लंबे समय तक जोड़ी के नाम से संगीत बनाया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें