लखनऊ(लाइवभारत24)। दून स्कूल के कक्षा 12 वी के छात्र समृद्ध गोयल द्वारा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर के धीमान को वृद्ध रोगियों के उपचार हेतु रू 205001, ( दो लाख पांच हजार एक रू ) दान दिए गए। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के धीमान ने छात्र समृद्ध गोयल का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा किया गया यह उत्कृष्ट कार्य सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं तथा केजीएमयू द्वारा वृद्धजनों के उपचार में बेहद उपयोगी होगा । दून स्कूल के कक्षा 12 वी का छात्र समृद्ध गोयल की रुचि पियानो वादन में हैं और उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में दिनांक 05 जुलाई 2020 को इसकी ऑनलाइन प्रस्तुति दी थी , जिसमें लगभग 150 लोगो द्वारा इसका सजीव प्रसारण देखा गया था तथा वर्तमान समय तक लगभग 2300 लोग इसको सोशल मीडिया के माध्यम से देखकर उकत कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं इस अवसर पर समृद्ध गोयल ने बताया कि इस ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें रू.205001 की धनराशि प्राप्त हुई थी तथा इसका उद्देश्य इस धनराशि का उपयोग चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती वृद्ध रोगियों के उपचार हेतु किया जाना था । इस अवसर पर शुभम सोती फाउंडेशन के आशुतोष सोती जी उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट भी किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रति कुलपति प्रोफेसर जी पी सिंह उपस्थित रहे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें