• सूची में वेस्टीज को मिला 36वां स्थाननेटवर्क और बिजनेस फुटप्रिंट को विस्तार दे रही है कंपनी
  • लगातार पांच साल से वेस्टीज दुनिया की टॉप 100 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में है शामिल
  • इसी महीने की शुरुआत में वेस्टीज ने अप्रैल, 2021 के लिए डीएसएन के ग्लोबल मूमेंटम इंडेक्स में 18वीं रैंक हासिल की थी

 लखनऊ (लाइव भारत 24)।    हेल्थ, वेलनेस एवं हाइजीन प्रोडक्ट में विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज ने 2021 की डीएसएन ग्लोबल 100 सूची में 36वां स्थान हासिल किया है। इस रैंक के साथ यह सूची में सबसे ऊपर जगह पाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है। डीएसएन ग्लोबल 100 सूची का एलान 19 अप्रैल, 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस इवेंट में दुनियाभर की टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस साल 36वीं रैंक पाने वाली वेस्टीज लगातार पांच साल से टॉप 100 में शामिल है। डीएसएन ग्लोबल 100 लिस्ट से सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के वैश्विक प्रभाव को अनूठे परिप्रेक्ष्य में समझने का मौका मिलता है। इससे सिर्फ इस उद्योग से जुड़े लोगों को ही नहीं, बल्कि शोधकर्ताओं, निवेशकों और इस उद्योग में संभवनाएं तलाश रहे लोगों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। डीएसएन ग्लोबल 100 सूची में कंपनियों को चुनने के लिए महीनों का शोध होता है और दुनियाभर में कई लोगों का सहयोग लिया जाता है। इसके अतिरिक्त, इसी महीने की शुरुआत में वेस्टीज ने अपनी शानदार डिजिटल उपस्थिति एवं छाप के दम पर अप्रैल, 2021 के लिए डीएसएन ग्लोबल मूमेंटम इंडेक्स में 18वीं रैंक हासिल की है। डिजिटल मूमेंटम इंडेक्स में उन कंपनियों को शामिल किया जाता है जो किसी महीने में सोशल मीडिया पर उल्लेखनीय गति से बढ़ती हैं।

लगातार पांचवें साल डीएसएन ग्लोबल 100 सूची में वेस्टीज के शामिल होने पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम बाली ने कहा, ‘लगातार पांचवें साल डीएसएन ग्लोबल 100 में वेस्टीज का शामिल होना महामारी के दौर में इसके लचीलेपन और इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होना हमारे लिए गर्व एवं प्रसन्नता की बात है। इसका बड़ा श्रेय हमारे 2.5 करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर्स को जाता है, जो कठिन मेहनत और भरोसे के दम पर वेस्टीज के निर्माण में लगे हैं। वैश्विक महामारी के इस संकट के बावजूद हम लोगों की आजीविका में मदद करने और हेल्थ, हाइजीन एवं वेलनेस कैटेगरी में नए उत्पाद लॉन्च करने में सक्षम हुए। हमने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया है और आने वाले वर्षों में भी वेलनेस के जरिये आत्मनिर्भरता का संदेश फैलाते रहेंगे।’ वेस्टीज सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से ज्यादा की सीएजीआर से विस्तार कर रही है। मार्केट के ट्रेंड और उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए वेस्टीज ने समय-समय पर, विशेष रूप से महामारी के दौर में जरूरी उत्पादों के जरिये अपनी प्रोडक्ट लाइन को विस्तार दिया है। सही समय पर सही उत्पाद पेश करना वेस्टीज की सफलता का अहम कारक है। वैश्विक स्तर पर विस्तार के लक्ष्य के साथ वेस्टीज मौजूदा दौर में भारत के अलावा छह अन्य देशों में परिचालन कर रही है और साथ ही फिलीपींस, थाइलैंड, घाना और अन्य मध्य एशियाई देशों के बाजारों तक विस्तार कर रही है। अकेले भारत में ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए कंपनी के 3,500 से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन टच पॉइंट हैं।

भारत में डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी के तौर पर वेस्टीज ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्सके लिए अतिरिक्त आय का अवसर पैदा किया है और भारत में सूक्ष्म उद्यमिता यानी माइक्रो एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दे रही है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें